भोपाल।अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रिटर्न लीग के मैच बरसात होने के कारण आज 23 मई को नहीं खेले जा सके। अब ये मैच अंडर 12 एज ग्रुप में शिवाजी और पृथ्वी हाउस के बीच और अंडर 14 एज ग्रुप में सत्यमेव और जयहिंद हाउस के बीच कल शनिवार 24 मई को अपने निर्धारित समय पर खेले जाएंगे।अंडर 12 में प्रताप हाउस और अंडर 14 एज ग्रुप में जयहिंद पहले ही फाइनल पहुंच चुके हैं। अब इन मैचेज से दूसरी फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों का निर्णय होगा।