भोपाल: अरेरा क्रिकेट अकादमी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी निशुल्क समर क्रिकेट kemp शुरू हो चुका है। यह कैंप ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर सुबह 7 से 9 और शाम 4.30 से 6.30 बजे तक अयोजित किया जा रहा है।
जिसमें सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, अब्दुल जमील, ज्योतिरादित्य सिंह, अंकित ग्रोवर, उमेश तिवारी, चंद्रकांत हरडे, देवेंद्र अहिरवार और सोनू कुशवाह प्रशिक्षण सेवाऐं दे रहें।समर कैंप के मध्य अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट वन्दे मातरम्, जयहिंद और सत्यमेव जयते अंडर 14, 16 और सीनियर एज ग्रुप का 18 मई से खेला जायेगा।