मोहाली : राउंडग्लास टेनिस अकादमी (RGTA) के खिलाड़ी अर्जुन राठी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) जूनियर्स वर्ल्ड टेनिस टूर J200 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जो नोंथाबुरी, थाईलैंड में खेला जा रहा है। अर्जुन ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फ्रांस के आरोन गाबेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। 17 वर्षीय अर्जुन का सेमीफाइनल मुकाबला कल रूस के साव्वा राइबकिन से होगा।
विश्व जूनियर रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज अर्जुन ने सेमीफाइनल तक के सफर में दो उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दूसरे दौर में, अर्जुन ने रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज इवान लुटकिन को कड़े मुकाबले में 5-7, 7-6, 6-3 से हराया। तीसरे दौर में, उन्होंने चीन के 15वीं वरीयता प्राप्त और 87वीं रैंकिंग वाले फूमिन जियांग को एक और रोमांचक मुकाबले में 6-4, 0-6, 6-4 से मात दी। पहले दौर में, अर्जुन ने जापान के कोशी इशिबाशी को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की। अर्जुन राउंडग्लास टेनिस अकादमी (RGTA) में प्रतिष्ठित कोच और RGTA के टेक्निकल डायरेक्टर आदित्य सचदेवा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।