अरेरा क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी को मिला बड़ा अवसर
भोपाल: अरेरा क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी अर्जुन शुक्ला का चयन बीसीसीआई की विजय मर्चेंट अंडर 16 ट्रॉफी के लिए मध्यप्रदेश टीम में किया गया है। विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित जूनियर क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता है। जिसमें देश के सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेतीं हैं। मध्यप्रदेश ने लीग मैचों को जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उसका प्री क्वॉर्टर मुकाबला आगामी 3 जनवरी को अहमदाबाद में चंडीगढ़ से होगा। यह टूर्नामेंट चार दिवसीय है। बता दें कि अर्जुन शहडोल डिवीजन की और से खेलते हैं और प्रशिक्षण अरेरा अकादमी में प्राप्त कर रहे हैं। पिछले सत्र में राजसिंह डूंगरपुर अंडर 14 ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम ले चुके हैं।
उनके चयन पर अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच सुरेश चेनानी, सचिव हेमंत कपूर,कोच अब्दुल जमील व ज्योतिरादित्य सिंह सहित सभी खिलाड़ियों उनके परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।