भोपाल। आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में सेंट जोसेफ स्कूल सागर को 2-1 से हराकर राज्य स्तरीय सुब्रतो कप अंडर-17 इंटर स्कूल फुटबॉल खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही आर्मी स्कूल नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर गया। नेशनल दिल्ली में खेला जाएगा। छिंदवाड़ा में खेली गई इस प्रतियोगिता के फाइनल में शुरुआत के 24 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। 25वें मिनट में भोपाल के अर्श पाटीदार ने शानदार हेडर जमाकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसी स्कोर पर मध्यांतर हो गया। दूसरे हॉफ में 50वें मिनट में आर्मी स्कूल के ऋषभ सिंह ने 25 यार्ड की दूरी से शूट करते हुए बेहतरीन गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 57वें मिनट सागर की ओर से एक गोल हुआ। फिर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और आर्मी स्कूल चैंपियन बन गया।