भोपाल। आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने टाइब्रेकर में डीपीएस कोलार को 3-1 से हराकर सीबीएसई कलस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का अंडर17 आयु वर्ग का खिताब जीत लिया। जबकि अंडर-19 में लिटिल एंजिल मऊ चैंपियन बना। उसने फाइनल में सेंट जोसेफ कान्वेट सागर को 2-0 से हराया। केडीपीएस में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में आर्मी स्कूल की ओर से राजऋषि अौर ऋषभ ने गोल किए। जबकि डीपीएस की ओर से अनस ने गोल किया। इसी तरह अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में दोनों गोल मऊ की ओर से हुए। मऊ के लिए गौरव ने पांचवें और उदित ने 37वें मिनट में गोल किए। पुरस्कार वितरण रमेश शर्मा ने किया।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
17 आयु वर्ग
स्ट्राइकर – राज मेहरा
गोलकीपर- नकुल लोहानी
डिफेंडर- सुरेश कुमार
अंडर-19
स्ट्राइकर – रिदम कटारे
गोलकीपर- प्रबल
डिफेंडर- ऋतिक जाट