भोपाल। अरेरा क्रिकेट अकादमी ने उड़ान अकादमी को 50 रनों से हराकर आस वैलफेयर सोसायटी और भोपाल क्रॉसफिट द्वारा आयोजित नेटलिंक-बीएसएनएल कप अंडर-14 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 44 ओवर में 199 रन बनाए। उनकी ओर से रोनित सिंघल और दुर्गेश अमोरे ने 35-35 रन की पारी खेली। जबकि पुष्पेंद्र ने 20 रन बनाए। उड़ान अकादमी के अर्जुन केवट, अनुराग यादव और निहाल शर्मा ने 2-2 सफलता हासिल की। जवाब में उड़ान क्रिकेट अकादमी 149 रनों पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी करते हुए राज मेहता (81 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि सत्यव्रत तिवारी ने 33 और अर्जुन ने 6 रनों की पारी खेली। डीबी पोस्ट शरबानी बेनर्जी, माय एफएम आरजे पीहू और डेजी भावसर और अभिषेक वर्मा ने रोहित रजक (24 रन, 3 विकेट, एक कैच) को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।