नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का भरपूर मौका देगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘इस बार हम पंजाब के प्रशंसकों को जश्न मनाने की एक वजह देंगे। मैं नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हूं। इस साल हम जिस तरह का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं उसे देखकर प्रशंसक रोमांचित हो जाएंगे।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स का लक्ष्य बताया। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक 66 मैच में 78 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने बताया, ‘मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ऊर्जा शानदार है और ड्रेसिंग रूम का माहौल अविश्वसनीय है। हम उन सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने 17 वर्षों तक हमारा समर्थन किया है। हम उन्हें एक यादगार सीजन देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ 16 मैच खेलना, खिताब जीतना और चंडीगढ़ में उनके साथ ओपन-बस परेड के साथ जश्न मनाना है।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय रचनात्मक आत्म-आलोचना को देते हुए कहा कि वह हर मैच में अपने प्रदर्शन में एक से डेढ़ प्रतिशत का सुधार करने की कोशिश करते हैं। डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ के तौर पर तेजी से उभर रहे इस 26 साल के गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड के विकेट लेकर टीम को पहले मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी के विकास के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने कहा, ‘मेरा प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं हर मैच में अपने खेल में एक से डेढ़ प्रतिशत तक का सुधार करूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि दुनिया में सबसे बड़ी गुंजाइश सुधार की है।’ अर्शदीप ने कहा कि जब टीम दबाव में होती थी तो उन्हें आगे आकर खेलना अच्छा लगता था- फिर चाहे रन रोकने हों या विकेट लेने हों।
श्रेयस अय्यर इस सत्र में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे है। अर्शदीप को उम्मीद है कि टीम इस सत्र में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल होगी। श्रेयस अय्यर के साथ अपने रिश्ते और नये कप्तान के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने कहा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘मैंने दलीप ट्रॉफी में पहले भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेला है। मैंने इसका वास्तव में इसका लुत्फ उठाया है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उन्हें अपने मुताबिक खेलने की छूट दी है।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘उनका दृष्टिकोण ऐसा ही रहता है। वह खिलाड़ी को सख्त निर्देश देने की जगह अपने कौशल पर भरोसा करने और टीम के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’ अर्शदीप ने कहा, ‘वह निस्वार्थ दृष्टिकोण के साथ खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देते हैं। मैं वास्तव में इस मानसिकता की प्रशंसा करता हूं और खिलाड़ियों के तौर पर लगातार दो आईपीएल खिताब जीतने में हम उनकी पूरी मदद करेंगे।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप ने कहा कि जब हालात कठिन होते हैं तो वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब टीम दबाव में होती है तब मैं रन लेकर या विकेट चटकाकर अपने खेल के स्तर को ऊंचा करने की कोशिश करता हूं। जब महत्वपूर्ण क्षणों में मुझे गेंद दी जाती हैं तो यह जानकर अच्छा लगता है कि वे मुझ पर भरोसा करते हैं। मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाता हूं।’