नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला था। इस मैच में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाली अरुंधति रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन इस मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी ने सजा दी। अरुंधति रेड्डी को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई।
अरुंधती को खिलाड़ी या स्पोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके तहत उस खिलाड़ी को सजा दी जाती है जो बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है साथ ही उसे भड़काने की कोशिश करता है या फिर आक्रामक व्यवहार करता हुआ पाया जाता है। अरुंधति रेड्डी जब पाकिस्तान की पारी के दौरान अंतिम ओवर फेंक रही थीं तब उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर निदा डार को आउट किया और उन्हें इशारा करते हुए पवेलियन की तरफ जाने की बात कही।
इस घटना के बाद उन्हें आईसीसी ने उनकी इस हरतक के लिए एक डिमेरिक अंक भी दिया। हालांकि अरुंधति ने अपना अपराध स्वीकार कर दिाय और सजा भी स्वीकार कर ली। इसके बाद इसके लिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। आपको बता दें कि अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं थीं। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे। पहले मैच में इस टूर्नामेंट में भारत को 58 रन से हार मिली थी, लेकिन भारत ने अच्छी वापसी करते हुए पाकिस्तान को दूसरे मैच में हराया।