भोपाल।13 वी स्वर्गीय अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (वर्ष 1986) ओल्ड कैंपियन मैदान पर 2 अप्रैल 2025 से खेली जाएगी। इसका उद्घाटन बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, फेथ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंग तोमर, अनुपम चौकसे डायरेक्टर lnct ग्रुप एवं बॉबी डायरेक्टर सूर्या ग्रुप के द्वारा किया जाएगा l प्रतियोगिता मे अंडर 22 के 40 ओवर मैच,कॉर्पोरेट और डिपार्टमेंट T 20 फॉर्मेट मे खेली जाएगी।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अभय कुमार चतुर्वेदी द्वारा दी गई।