7वां महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट ट्रॉफी
भोपाल. बाबेअली खेल मैदान में खेली जा रही सातवीं महर्षि वाल्मीकि टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को आर्यन क्लब ने बाथम क्लब को 18 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आर्यन क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 117 रन बनाए। मंजित गिरजा ने 44, अक्षय करोसिया ने 13 रन बनाए। बाथम क्लब की ओर से राम पटोदिया ने 3, भूपेन्द्र पट्टा ने 2 विकेट लिए। जबाव में बाथम क्लब 99 रन पर सिमटी। योगेश बाथम ने 29, अभिजीत ने 20 रन बनाए। निर्मल धावरी ने 4, साहिल पारोचे ने 2 विकेट लिए। निर्मल धावरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार मुख्य अतिथि बिल्डर जफर शेर खान ने प्रदान किए।