35.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

आशीष ग्रोवर ने जीता भेल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

भोपाल। भेल गोल्फ क्लब की ओर से ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भेल गोल्फ कोर्स में किया गया। इसमें शहर और अन्य शहरों के 58 गोल्फर ने पार्टिसिपेट किया। आशीष ग्रोवर ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। जेपी मसंद उपविजेता बने। लांगेस्ट ड्राइव प्रतियोगिता में रंजय दवार विजेता चुने गए। वेटरन कॅाम्पीटिशन में जेपीएस बुंदेला विजेता रहे। आरएम तिवारी उपविजेता रहे। मैक्सिमम पार्श ट्रॉफी डॉ. एसएल थाउसेन ने जीती। पूर्व इंडियन हॉकी गोलकीपर मीर रंजन नेगी ने मैक्सिमम बर्डिस ट्रॉफी जीती। जूनियर केटेगरी में सिद्धांत प्रताप सिंह ने दी जीत दर्ज की। रोहन जैन उपविजेता चुने गए।

यह भी पढे़ं – कूच बिहार ट्रॉफी : इरफान अली ने जड़ा शतक

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles