भोपाल। राजधानी के टेनिस खिलाड़ी आशुतोष वर्मा ने इंटरनेशनल ट्रेडिशनल गेम्स में देश को दो रजत पदक दिलाए। उन्होंने टीम और व्यक्तिगत में एक-एक रजत जीते। स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग में अाशुतोष को फाइनल में नेपाल के प्रदीप से 6-3, 6-4 की हार मिली। सेमीफाइनल में उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को 6-4, 6-2 से हराया था। टीम इवेंट में भारतीय टीम (आशुतोष, आलोक, रोशन) नेपाल से 1-2 से हारी। जबकि सेमीफाइनल में कोरिया को 1-2 से हराया था। आशु़तोष ने शुरुआती टेनिस अपने पिता लक्ष्मी नारायण वर्मा से सीखा था। अब वे तात्याटोपे स्टेडियम में कोच प्रचेत शुक्ला से ट्रेनिंग लेते है।