नई दिल्ली: भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए यह साल अब तक बेहद खास साबित हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई कीर्तिमान स्थापित किए और अब वह आईपीएल में दम दिखाने को तैयार है। अश्विन राजस्थान रॉयल्स के कैंप में शामिल हुए। अश्विन के स्वागत के लिए खास तैयारी की गई थी। अपने साथियों से मिले स्वागत और तोहफे को देख कर अश्विन भावुक हो गए।
स्वागत और तोहफा देखकर भावुक हुए अश्विन
अश्विन जैसे ही होटल कमरे में पहुंचे उन्हें टीवी पर वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों और कोच ने उन्हें मैसेज दिए थे। हर किसी ने अश्विन को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। टीम के युवा खिलाड़ी उन्हें महान और दिग्गज कहते हुए दिखाई दिए। अश्विन यह सब सुनकर भावुक हो गए। वीडियो के अंत में ध्रुव जुरैल ने अश्विन से कहा कि आपके लिए बेडशीट के नीचे तोहफा रखा है।
अश्विन को मिला खास तोहफा
अश्विन ने बेडशीट हटाई तो वहां उन्हें तस्वीर दिखाई दी। यह तस्वीर उनके 100वें टेस्ट मैच की थी जहां उनका परिवार भी साथ में था। इस तस्वीर पर राजस्थान ने लिखा, ‘OURR HERO ASHWIN’, स्टार स्पिनर यह तोहफा देखकर काफी भावुक हो गए। उन्होंने टीम से पूछा कि यह किसका आइडिया था। साथ ही अश्विन ने यह भी कहा कि वह इस तस्वीर को अपने घर पर लटकाएंगे।
अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला। इसी सीरीज में अश्विन ने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे किए। इस बीच अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बीच मैच में घर भी जाना पड़ा लेकिन वह एक दिन बाद ही टीम से जुड़ गए थे। अश्विन के लिए यह सीरीज उतार-चढ़ाव से भरा रही थी। अपने 100वें टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए यह फॉर्मेट सबसे ऊपर है। उन्होंने युवाओं को भी इस फॉर्मेट के लिए प्यार दिखाने को कहा था।