नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अश्विन जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं। इस खबर के पीछे की वजह है अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक कंपनी इंडिया सीमेंट्स के बीच हुई डील। इस डील ने यह संभावना भी बढ़ा दी है कि अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं।
इंडिया सीमेंट्स ने अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर की जिम्मेदारी दी है। यह सेंटर चेन्नई के बाहरी इलाके में बनाया जाएगा और आईपीएल के अगले सीजन तक काम करने लगेगा। चेन्नई सुपर किंग्स की कई लीग्स में टीमें हैं। यह हाई परफॉर्मेंट सेंटर सभी के लिए एक स्थान होगा जहां जोहानिसबर्ग, चेन्नई और टेक्सास के खिलाड़ी पूरे साल ट्रेनिंग कर सकेंगे।
इस डील के बाद ही ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन सीएसके में वापसी कर सकते हैं। अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। अगर राजस्थान अश्विन को रिटेन नहीं करता है तो चेन्नई ऑक्शन में उनपर दांव लगा सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चेन्नई ऑक्शन के बाद राजस्थान के साथ अश्विन के लिए ट्रेड कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि ऑक्शन में क्या होता है। ऑक्शन पर हमारा कंट्रोल नहीं है।’ उन्होंने अश्विन को दी गई नई जिम्मेदारी के बारे में कहा, ‘सबसे पहले वह हमारे हाई परफॉर्मेंस सेंटर की जिम्मेदारी लेंगे। वह सेंटर के क्रिकेट से जुड़ी चीजें संभालेंगे। वह सीएसके वेंचर का हिस्सा हैं वह टीएनसीए फर्स्ट डिविजन में इंडिया सीमेंट्स की टीम की ओर से खेलेंगे।’
चेन्नई सुपर किंग्स काफी समय से इस तरह की डील को करने की कोशिश में लगे थे। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले अश्विन को 100 टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया गया था। इस समारोह में इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा, ‘आपके पास आगे जाकर एक बड़ी दिम्मेदारी होगी।’