नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अश्विन को अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वो उनका 101वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान कई शानदार रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है। अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में कुछ ऐसे कमाल किए हैं जो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या फिर वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे।
आर अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन ने टेस्ट में ये कमाल अब तक 10 बार किया है जबकि उनके ठीक नीचे दूसरे नंबर पर एक साथ मौजूद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा 5-5 बार किया था। इनके बाद तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़, कपिल देव, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले मौजूद हैैं और इन सभी ने ये कमाल 4-4 बार किया था।
टेस्ट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार
10 – आर अश्विन
05 – सचिन तेंदुलकर
05 – वीरेंद्र सहवाग
04 – राहुल द्रविड़
04 – कपिल देव
04 – हरभजन सिंह
04 – अनिल कुंबले
भारत ने अब तक जितने भी इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं उनमें अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो इसमें अश्विन का नाम पहले नंबर पर है। अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिए जीते हुए इंटरनेशनल मैचों में कुल 532 विकेट लिए हैं। वहीं इस लिस्ट में 486 विकेट के साथ अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं जबकि 428 विकेट के साथ रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं।
जीते हुए मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट
532 – रवि अश्विन
486 – अनिल कुंबले
428 – रविंद्र जडेजा
406 – हरभजन सिंह
349 – जहीर खान
282 – जसप्रीत बुमराह
272 – मोहम्मद शमी</p>