16 सदस्यीय भारतीय टीम में खलील अहमद को मौका दिया गया है।
मुंबई। इसी महीने यूएई में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशिया कप के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं दी गई है। अंबाती रायुडू की भी टीम में वापसी हुई है।वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की एशिया कप के लिए टीम में वापसी हुई है। वहीं खलील अहमद को भी मौका दिया गया है। धोनी के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है।