एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल काफी अटकलों के बाद आखिरकार जारी हो गया। इस बार का एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। बाकी के बचे हुए मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। 30 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से करेगा। 2 सितंबर को भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। श्रीलंका के कैंडी में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। 4 सितंबर को भारत नेपाल के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा।
हाईब्रिड मॉडल को मिली थी मंजूरी
बता दें कि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने पर BCCI और PCB के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी। पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत, पाकिस्तान खेलने ने आएगा तो पाक टीम भी इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि, ACC की बैठक में पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप के लिए हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया था।
6 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां सुपर-4 स्टेज राउंड-रॉबिन होगा। वहीं, तीन-तीन टीमों के हिसाब से दो ग्रुप बांटे जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष की दो टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। जहां से टॉप 2 टीम फाइनल का टिकट कटवाएगी।