नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर टक्कर होने वाली है। टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। अब हरमनप्रीत कौर की टीम ऐसा करने के लिए बेताब है। भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को एशिया कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी। श्रीलंका की मेजबानी में Asia Cup का शुरुआत 19 जुलाई से होगी, जबकि फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया सात बार इस खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान को रखा गया है।
अब तक दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना छह बार हुआ है। टीम इंडिया ने पांच मैच जीते हैं। पाकिस्तान को 2022 में एक मुकाबले में जीत नसीब हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 जुलाई (शुक्रवार) को खेला जाएगा. एशिया कप का मैच श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा,
भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृत मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋषा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फिरोजा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह।