दुबई। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत आज यानी शनिवार से ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से हो रही है. एशिया कप में 6 देश हिस्सा ले रहे हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग. लेकिन, इस टूर्नामेंट में बुधवार को दो चिर-प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को इंतजार होगा. एशिया कप उन टूर्नामेंट में से है जहां अमूमन भारत व पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है.
भारत है एशिया कप का बादशाह
भारत एशिया कप में अब तक सर्वाधिक खिताब जीतने वाला देश है. उसने टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में से छह बार खिताब अपने नाम किया है. हालांकि इस बार टीम के लिए काम थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली के बिना टूर्नामेंट में उतर रही है.
दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती रही है, ऐसे में युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. वहीं टीम में वापसी कर रहे केदार जाधव भी परिस्थितियों के अनुसार दोनों स्पिनरों की मदद कर सकते हैं.
दोनों टीमें:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, अरीफुल हक, महमूदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर और मोमिनुल हक.
श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिथा, चमीरा सिल्वा, लसिथ मलिंगा.