41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एशिया कपः भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला आज

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। ग्रुप ए का ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम पांच बजे से खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें कमर कसकर तैयार हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने कल हांगकांग को 26 रनों से हराया था वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 8 विकेट से मात दी थी।
भारतीय टीम को जहां विराट कोहली की कमी खली, वहीं पाकिस्तान पहले मैच में जोरदार फॉर्म में नजर आया। एशिया कप का शेड्यूल जबसे जारी हुई है, दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को इस मैच का इंतजार तब से ही है। भारत पाकिस्तान के बीच पिछला मैच एक साल से भी ज्यादा समय पहले खेला गया था। तब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या/खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तानः फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली।
पिच एंड वेदर कंडीशन
दुबई में काफी गर्मी पड़ रही है। अभी तक टूर्नामेंट में काफी स्लो विकेट देखने को मिला है और इस मैच में भी यही उम्मीद की जा रही है। हालांकि तेज गर्मी दोनों टीमों की मुश्किल बढ़ा सकती है। स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles