दुबई। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दुबई में होने वाले एशिया कप की पूरी तयारी कर ली है। कल से शुरू होने वाले छह देशों के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की चमक फीकी हो गई हो, लेकिन सबसे रोमांचक द्वंद्व भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगा.
शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दुबई में प्रैक्टिस की. इस दौरान चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम भी अभ्यास सत्र में मौजूद थी. तभी पाकिस्तान के तजुर्बेकार खिलाड़ी और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक भारतीय कैंप की ओर बढ़े और सीधे धोनी के करीब जा पहुंचे. अचानक पहुंचे शोएब को देख धोनी भी खुश दिखे और हंसते हुए उनसे हाथ मिलाया.
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप लीग में एक मैच होगा, जबकि दूसरा सुपर चार चरण में होगा. लेकिन आयोजक, प्रसारक और समर्थन 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भी दोनों टीमों के पहुंचने की उम्मीद करेंगे.भारत के पास यह देखने का मौका होगा कि टीम कोहली की अनुपस्थिति में दबाव भरे हालात में कैसे खेलेगी. टीम अपना अभियान 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ शुरू करेगी, जिसके बाद उसे अगले दिन पाकिस्तान से भिड़ना है.