भोपाल। मध्यप्रदेश (जबलपुर) की प्रतिभावान तीरंदाज मुस्कान किरार 20वीं एशियन आर्चरी चैंपियनशिप के क्वालीफायर-2 से ही बाहर हो गईं। इसमें वे 22वें स्थान पर रही।
ढाका में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मुस्कान ने कंपाउंड स्पर्धा के इंडिविजुअल ओलिंपिक राउंड में 672 अंक बटोरे। 16 साल की मुस्कान भले ही पदक से काफी दूर रह गई हो, लेकिन अपनेे टैलेंट के दम पर उसने ढाका में खूब सुर्खियां बटोरी है। एक स्थानीय अखबार ने उन्हें ‘मुस्कान; एक नन्हा चमत्कार’ बताया। वे इस चैंपियनशिप में सबसे छोटी तीरंदाज है। मुस्कान पहली बार सीनियर नेशनल टीम में चुनी गई थी। इससे पहले वह जूनियर कैटेगरी में दाे इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है।