जकार्ता। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को 18वें एशियन गेम्स में चीन को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरजीत कौर ने मैच का एकमात्र गोल दागा। अब उसका मुकाबला जापान से होगा। जापान ने पहले सेमीफाइनल में द. कोरिया को 2-0 से हराया था। भारतीय टीम ने 20 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। गुरजीत कौर ने 52वें मिनट में गोल दागा। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल दागा। पहले तीन क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ। भारत ने मैच में अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके गंवाए। भारत को कुल 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह सिर्फ एक को ही गोल में बदल पाया। चीन को मात्र 1 पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर वह गोल नहीं कर पाया।