19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

एशियन जूनियर बैडमिंटन में हुनर दिखाएंगे प्रियांशु

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुनर दिखाने जा रहे है। उनका चयन भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में हुआ है। यह चैंपियनशिप जकार्ता में 14 से 25 जुलाई के बीच आयोजित होने जा रही है। 15 साल के प्रियांशु इस स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में चयनित प्रदेश के इकलौते खिलाड़ी हैं। प्रियांशु का चयन मई माह में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर हुआ है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने एज ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था। भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को इस टीम की घोषणा की। प्रियांशु के पिता भूपेंद्र सिंह राजावत बताते हैं कि वे बचपन से ही प्रतिभाशाली है। बैडमिंटन रैकेट थामने के महज चार माह बाद ही उनका चयन पी. गोपीचंद अकादमी, ग्वालियर में हो गया था। उन्हें इस खेल की प्रेरणा उनके बड़े भाई क्रुणाल से मिली है। क्रुणाल राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने स्टेट लेवल पर कुछ मेडल भी जीते हैं। एक दिन प्रियांशु अपने पिता के साथ बैडमिंटन कोर्ट पर पहुंचे और कहने लगे कि भैया गलत खेल रहे हैं, मै खेलूं क्या…? तभी से प्रियांशु बैडमिंटन खेल रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles