17.1 C
New Delhi
Tuesday, February 4, 2025

अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग वेस्ट जोन प्रतियोगिता : मप्र ने ओवर ऑल चैंपियन शिप में द्वितीय स्थान अर्जित किया

जबलपुर। योगासन भारत के निर्देशन में तथा भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल एवम युवक कल्याण विभाग के संयोजन में मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोशियेशन के तत्वाधान में रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में “अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस योगासन लीग वेस्ट जोन चैंपियन शिप 2023-24 “के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अदभुत प्रस्तुतियां दी इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने 10 गोल्ड, 7 सिल्वर, 5 ब्रॉन्स मेडल प्राप्त कर चैंपिनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं मध्यप्रदेश 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्स मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा गुजरात राज्य ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 6 कांस्य पदक अर्जित कर तृतीय स्थान में रही।

परिणाम इस प्रकार रहे…

ट्रेडिशनल
गार्गी योगेश भट्ट महाराष्ट्र प्रथम। अम्रुता विजय कुमार महाराष्ट्र द्वितीय।
अंजली बालधानिया गुजरात तृतीय।

ट्रेडिशनल 18 वर्ष से ऊपर
सपना पॉल मध्यप्रदेश प्रथम
पूजा पटेल गुजरात द्वितीय
तनिस्का जालोना तृतीय मध्यप्रदेश

आर्टिस्टिक सिंगल 18वर्ष से कम
समीक्षा पटेल प्रथम गुजरात
हिया बिस्ट द्वितीय गुजरात
कृपा मिश्रा तृतीय।

आर्टिस्टिक सिंगल 18वर्ष से ऊपर
नर्मदा धाकड़ प्रथम मध्यप्रदेश
योगिता रावत राजस्थान द्वितीय
रूचिता तृतीय महाराष्ट्र

आर्टिस्टिक पेयर 18वर्ष से कम
रिया निष्ठा मध्यप्रदेश प्रथम
अनुष्का तिशा राजस्थान द्वितीय
नंदिनी शाहना गोवा तृतीय

हृदमिक पेयर 18वर्ष से कम
प्राची, व्यसजील गुजरात प्रथम
दीपा लोधी, नित्य अग्रवाल द्वितीय मध्यप्रदेश
दीपाली नव्या,लक्ष्मी तृतीय गोवा

ह्रिदमिक पेयर 18 वर्ष से ऊपर
कोमल, रुतीक्षा गुजरात प्रथम
शिवानी, वंदना राजस्थान द्वितीय
अर्पिता , उमा तृतीय मध्यप्रदेश

आर्टिस्टिक ग्रुप 18वर्ष से कम
ऋचा,गार्गी, अनन्या,शरणाया,मीरा महाराष्ट्र प्रथम।
जोया,मृदुला, नेत्राली, कृष्णा,ऋषिका महाराष्ट्र द्वितीय

आर्टिस्टिक ग्रुप 18वर्ष से अधिक
सनिका,धनाश्री,वंशिका, निहारिका गीतांजलि प्रथम महाराष्ट्र
योगिता, तमन्या,पायल,शिवानी,वंदना द्वितीय राजस्थान
कोमल,पूजा, ऋतीक्षा, इपासा देवांशी तृतीय गुजरात।

समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा आरती पाल संयुक्त सचिव योगासन भारत एवम कंप्टीशन डायरेक्टर ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोशियेशन के महासचिव दिनेश सिंह ठाकुर, उमंग डॉन, साई प्रशासक कुलदीप बरार, शैलेन्द्र सिंह, निश्छल झारिया, राकेश नेमा, शिव यादव, राज सोनकर, डा प्रशांत मिश्रा, नीलम चंसोरिया, पार्षद संजय साहू, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल जी, डा पुष्पांजलि शर्मा, नीलू भैया, नागेश राव ने पुरुस्कार वितरण किया। श्री शर्मा जी ने अपना अतिथि उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन दिनेश सिंह ठाकुर ने किया। यह बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थान अर्जित खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित आल इंडिया खेलो इंडिया वूमेंस लीग चैंपियन शिप में अपनी प्रतिभागिता देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles