भोपाल: पांचवी स्व एन के राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कॉर्पोरेट वर्ग के मैच में अस्तितव एनर्जी ने महाबली वारियर्स को 6 विकेट से हराकर अपना आखरी लीग मैच जीता।
पुलिस मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा में आज टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए महाबली वारियर्स ने अंकित लोधी 85, लोकेश 15 ,श्रीधर 11 ,साहिल 10 रनों की मदद से 147 रन बनाए। विनोद पाल ने3 ,शशांक2,समीर,हिरदेश,विक्रांत,अभिषेक को एक एक विकेट लिया। जवाब में अस्तितव एनर्जी ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। शिवम ने 51 विक्रांत 51, हिरदेश ने 28 रन बनाए। मानव को 2,मज़हर और श्रीधर को एक एक विकेट मिला।विक्रांत कोरी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता में कल विभागीय वर्ग का फाइनल मुकाबला सुबह 9 बजे से भोपाल पुलिस और पोस्टल एकादश के बीच खेला जाएगा।