भोपाल। रांची में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते हैं। चैम्पियनशिप में अकादमी के अविनाश कुमार ने 6.84 मीटर की छलांग मारकर लॉन्गजंप में नया राष्ट्रीय रेकॉर्ड भी बनाया।
एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अविनाश कुमार ने लॉन्गजम्प, रितेश ओहरे ने 2000 मीटर रेस, रोहन तिवारी ने 100 मीटर बाधा दौड़, सुनील डाबर ने 1500 मीटर दौड़ और इकराम अली ने डिस्कस थ्रो में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह अभिषेक ठाकुर ने 600 मीटर दौड़, शिवम सिकरवार ने 100 मीटर दौड़, अरविंद शर्मा ने डिस्कस थ्रो और कृष्णा शर्मा ने ट्रिपलजम्प में एक-एक रजत पदक प्राप्त किया। वहीं शिवम सिकरवार ने ट्रायथलान, रोहन बावरिया ने 400 मीटर तथा कृष्णा शर्मा ने लान्गजम्प में एक-एक कांस्य पदक हासिल किया। पदक विजेता खिलाडिय़ों ने बुधवार को संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन से भेंट की। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान, एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एसके प्रसाद एवं सहायक प्रशिक्षक शिप्रा मसीह, वीरेंद्र कुमार और अनुपमा श्रीवास्तव मौजूद थे।