नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। वह भले ही टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बोलबाला रहा। उन्होंने मुंबई को चार ट्रॉफी दिलाई। अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया वापसी के लिए तैयार है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है, इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलेगी। श्रेयस अय्यर चाहते हैं कि वह इस आईसीसी ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा हो, उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।
श्रेयस अय्यर ने इएसपीएनक्रिक इंफो से बातचीत में कहा कि वह मीडिल ऑर्डर में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल। मैं फ्लेक्सिबल हूं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। केएल (राहुल) और मैंने विश्व कप के दौरान बीच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमने साथ में बहुत अच्छा सीजन बिताया। यह बस आखिरी हिस्सा (अंतिम) था जिसे हम उस तरह नहीं खेल पाए जैसा हम चाहते थे। अगर मुझे चैंपियंस ट्रॉफी (टीम) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण होगा।”
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान भी चुना गया है। श्रेयस ने बताया कि वह इस टीम में तीसर नंबर पर खेलेंगे। अय्यर ने इसकी वजह बताते हुए कहा, ‘मैं टीम में वह एंकर बनना चाहता हूं जो आमतौर पर नंबर 3 पर खेलता है, जो एक बार सेट होने पर 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी कर सकता है और अच्छे नोट पर समाप्त कर सकता है। इस तरह मैंने अपना क्रिकेट खेलना शुरू किया, जब मैं डीसी का प्रतिनिधित्व कर रहा था। इसके अलावा, जब हम रिकी (पोंटिंग) के साथ विचार-मंथन कर रहे थे, तो मेरे लिए यही स्थिति थी (हमने इसके बारे में बात की थी)।’