भोपाल। विशाखापट्टनम में 25 से 27 नवम्बर, 2016 तक आयोजित 14वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट-2016 में मध्य प्रदेश एथलेटिक अकादमी के खिलाड़ी आकाश दुबे ने रजत पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया। एनआईडी जूनियर एथलेटिक्स मीट के अंडर-16 वर्ग में आकाश दुबे ने 400 मीटर की दौड़ 51.82 सेकेंड में पूर्ण कर रजत पदक अपने नाम किया। जबकि महबूब नगर के एथलीट के अरविन्द 51.05 सेकेण्ड के साथ पहले और अंबेडकर नगर के एथलीट दिवाकर आर्य 51.97 सेकेण्ड के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह पहला अवसर है जब एथलीट अकादमी प्रारंभ होने के दो माह के भीतर ही अकादमी के खिलाड़ी ने पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी कर रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
रजत पदक विजेता एथलीट आकाश दुबे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी आकाश दुबे की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।