10.1 C
New Delhi
Tuesday, January 28, 2025

एथलेटिक्स: हिमा दास ने एक हफ्ते में दूसरा इंटरनेशनल गोल्ड जीता

नई दिल्ली। भारत की एथलीट हिमा दास ने पोलैंड में चल रही कुत्नो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड जीत लिया। यह हिमा का एक हफ्ते में दूसरा इंटरनेशनल गोल्ड है। हिमा ने 23.97 सेकंड का समय निकाला। भारत की ही वीके विस्माया 24.06 सेकंड के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। इससे पहले, हिमा ने पिछले हफ्ते मंगलवार को पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रांप्री में 200 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। भारत के मोहम्मद अनस ने 200 मी और एमपी जाबिर ने 400 मी का गोल्ड मेडल जीता।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles