लंदन। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने दुनिया के नंबर दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया और अब वह नंबर एक रैंकिंग के साथ साल खत्म करेंगे। 29 वर्षीय मरे ने रविवार को ओटू एरिना में हुए खिताबी मुकाबले में जोकोविच को 6-3, 6-4 से पराजित कर अपना पहला एटीपी टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया।
मरे ने यह मुकाबला एक घंटे 43 मिनट में जीता। मरे की यह लगातार 24वीं जीत है। फाइनल में मरे ने जोकोविच को दो सेटों में शून्य से हराया हालांकि अंतिम सेट काफी लंबा खिंचा। इस जीत के साथ ही मरे का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 11-24 का हो गया है। ब्रिटिश खिलाड़ी ने इस साल मई में भी जोकोविच को हराकर अपना पहला इटालियन खिताब जीता था।
जोकोविच को फिर मिली हार
वहीं जोकोविच लगातार पांचवीं और कुल छठी बार साल के आखिरी टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गए। मरे ने इस साल चाइना कप, शंघाई मास्टर्स, विंबलडन और रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। तीन बार के ग्रैंड स्लेम विजेता मरे दो सप्ताह पहले ही सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को हटाकर रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे और अब वह एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब जीतने के बाद साल का अंत नंबर एक के रूप में करेंगे। मरे ने अपना पहला एटीपी टूर फाइनल्स का खिताब जीतने के बाद कहा, ‘इस तरह के मैचों में जोकोविच के खिलाफ खेलना एक खास बात है। इससे पहले हम ओलंपिक और ग्रैंड स्लेम फाइनल में भी एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं।’ साल 1973 में एटीपी रैंकिंग की शुरुआत होने के बाद से अब तक मरे दुनिया के 17वें और ब्रिटेन के पहले ऐसे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जो नंबर एक रैंकिंग के साथ साल खत्म करेंगे।