भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही ग्यारवी स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में कल विदिशा और अंकुर अकादमी भोपाल के मध्य ओपन वर्ग का मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुर अकादमी ने कनिष्क दुबे के 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन( 8 छक्के 6 चौके ) की पारी से 212/4 रन बनाए पुनीत दाते 33 आदित्य श्रीवास्तव 20 और प्रख्यात पासी ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया विक्रांत दांगी,दौलत सिंह,राधेश्याम और प्रिंस राज तोमर को एक एक सफलता मिली रनों के पीछा करने उतरी विदिशा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आयी और उसकी पूरी टीम 13.3 ओवर में 67 बनाकर आल आउट हो गयी पलाश श्रीवास्तव 20 अनुज तिवारी 11 राधेश्याम सेन 13 के अलावा कोई खिलाड़ी दो अंको की संख्या तक नही पहुंच पाया।
ऋषभ शर्मा 4 समय श्रीवास्तव 3 सार्थक सोनी 2 और आलेख मेहता को एक विकेट मिला अंकुर अकादमी ने यह मुकाबला 145 रनों से जीता इससे पहले खेले गये कॉर्पोरेट वर्ग के मैच में भोपाल पुलिस ने पत्रकार एकादश को 195 रनों से पराजित किया भोपाल पुलिस पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल दीक्षित 101 फ़िरोज़ 65 और सर्वेश के 46 रनों से 244/2 रन बनाए दीपक बाजपई और जितेंद्र बागरे को एक एक सफलता मिली जवाब में पत्रकार एकादश की पूरी टीम 11 ओवर में 50 रन बनाकर आउट हो गयी विवेक साध्य 10 अजीत 10 रन बनाए भागवत 3 राम दुबे 2 आदर्श सिंह 2 सुनील और फ़िरोज़ को एक एक सफलता मिली अतुल दीक्षित और कनिष्क दुबे को मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें सूर्या होटल कर डायरेक्टर गुरमीत सिंह ,जे पी यादव , विनीता चतुर्वेदी एवं बच्चन आचार्य ने पुरस्कृत किया। कॉर्पोरेट में अतुल दीक्षित को सेवा निर्वित उप संचालक खेल विभाग ब्रजेन्द्र तिवारी ने मैन ऑफ द मैच दिया।
प्रतियोगिता में कल कॉरपोरेट वर्ग में सुबह का मुकाबला नगर निगम और जी आई ए के मध्य एवं दोपहर में ओपन वर्ग में आर सी सी एंव सेंट माइकल