31.2 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

स्मृति नाईट क्रिकेट में अतुल क्लब, डबराल इलेवन और डी.बी. क्लब अगले दौर में

भोपाल। अरेरा काॅलोनी स्थित एम.सी.सी. मैदान पर खेली जा रही 10वी भूपेन्द्र सिंह चौहान स्मृति नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के दिन प्रतियोगिता में 3 मुकाबले खेले गये जिसमें पहला मुकाबला अतुल शर्मा क्लब और इमरान क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अतुल शर्मा क्लब की टीम ने ए.बी. के 30 एवं असमद के 24 रनों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 8 ओवरों में 100 रन बनायें। इमरान क्लब की ओर से गोविन्द ने 3 विकेट लिये 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमरान क्लब की टीम 5 विकेट के नुकसान पर महज 70 रन बना सकी। अतुल शर्मा क्लब की ओर से असमद ने 3 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच अतुल शर्मा क्लब ने 30 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मेन आॅफ द मैच अतुल क्लब के असमद को दिया गया।

दिन का दूसरा मुकाबला डबराल इलेवन और एडवोकेट इलेवन के बीच खेला गया जिसमें डबराल इलेवन ने एड़वोकेट इलेवन को 2 रनों से हराया मेन आॅफ द मैच डबराल इलेवन के असरफ को दिया गया।

अंतिम मुकाबला डी.बी. क्लब ओर रलुन इलेवन के बीच खेला गया जिसमें डी.बी. क्लब ने रलुन इलेवन को 4 विकेट से हराया मैन आॅफ द मैच डी.बी. क्लब के आकाश को दिया गया। इस अवसर पर हमारे बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सैयद साजिद अली, युवा नेता कांग्रेस अतुल शर्मा एवं निकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles