13.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

AUS vs ENG T20 WC: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, 8 जून की रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मैच 2 चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच खेला जाएगा, जिसमें ग्रुप-बी का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 जून की रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की कप्तानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है जिसमें उन्होंने ओमान की टीम को 39 रनों से मात दी थी। वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उनके लिए शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच को बारिश की वजह से रद कर दिया गया और इंग्लैंड की टीम को 1 अंक से संतोष करना पड़ा। सुपर 8 में अपनी जगह को पक्की करने के नजरिए से दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला माना जा रहा है, ऐसे में हम आपको इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

तीन बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट को शामिल करें। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसे में वह बल्ले से इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम योगदान देने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों के ऑप्शन से आप डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और हैरी ब्रूक को शामिल कर सकते हैं। हेड भले ही ओमान के खिलाफ मैच में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन वह इस बड़े मैच में अपना फिर से वही पुराना फॉर्म दिखाना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ ने इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ की है।

इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों में मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श और विल जैक्स को शामिल कर सकते हैं। स्टोइनिस ने जहां ओमान के खिलाफ मैच में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था तो वहीं मार्श भी बल्ले से बेहतर दिखे थे। वहीं विल जैक्स को लेकर बात की जाए तो वह आपको गेंद और बल्ले दोनों से अधिक प्वाइंट्स दिला सकते हैं। इस टीम में आप गेंदबाजों के विकल्प से मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

स्टोइनिस को बनाए कप्तान
आप अपनी इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में मार्कस स्टोइनिस को चुनें जिन्होंने आईपीएल 2024 के अपने शानदार फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप में जारी रखा हुआ है। ओमान के खिलाफ मैच में स्टोइनिस ने बल्ले से जहां 36 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में भी 3 विकेट हासिल किए थे ऐसे में वह इस मुकाबले में भी एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वहीं उपकप्तान के रूप में आप डेविड वॉर्नर को चुन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
विकेटकीपर – जोस बटलर, फिलिप सॉल्ट।
बल्लेबाज – डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक।
ऑलराउंडर – मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), मिचेल मार्श, विल जैक्स।
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोफ्रा आर्चर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles