36.5 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

AUS vs OMA: मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद से मचाया कहर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में ओमान को मात देकर अभियान की शुरुआत की है। बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान की टीम 125 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने चिर परिचित अंदाज में नजर नहीं आई। टीम ने आखिरी ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को 150 पार पहुंचाया। इससे पहले पूरी पारी में रन बनाने के लिए संघर्ष करती रही। टीम के ऑलराउंर मार्कस स्टोइनिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सका।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले ही ओवर में प्रतीक का विकेट खो दिया। प्रतीक अथावाले भी खाता खोले लौट गए। वहीं कश्यप प्रजापति ने सात रन बनाए। इसके बाद विकेट्स की लाइन लग गई। मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, नैथन एलिस और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 9 ओवर में ही तीन अहम विकेट खो दिए। आईपीएल में तहलका मचाने वाले ट्रैविस हेड 12 रन बनाकर बिलाल खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं कप्तान मिचेल मार्श भी 21 गेंदों में केवल 21 रन ही बना सके। दोनों बल्लेबाजों एक भी छक्का नहीं लगा सके। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी निराश किया। वह मेहरान खान की गेंद पर गोल्डन डक हुए।

यहां से मार्कस स्टोइनिस ने डेविड वॉर्नर के साथ पारी को संभाला। वॉर्नर एक छोर पर जम गए और दूसरी ओर से स्टोइनिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने 36 गेंदों में छह छक्के और 2 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का जमाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles