नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पाकिस्तान को 2 अंक मिले। इंडिया चैंपियंस के भी 2 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट (+0.487) होने के कारण वह पाकिस्तान चैंपियंस (+0.262) से ऊपर शीर्ष पर है। पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच में यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की जीत में कप्तान यूनिस खान, मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। यूनिस खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। यूनिस खान ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 गेंद में 63 रन की पारी खेली। मिस्बाह उल हक 30 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। शोएब मलिक ने 17 गेंद में 23 रन बनाए। शाहिद अफरीदी 5 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। शोएब मलिक ने 3 ओवर में 24 रन लेकर 2 विकेट लिए। वहीं शाहिद अफरीदी ने 3 ओवर में 34 रन लेकर 2 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 गेंद में 68 रन की पारी खेली।
बेन डंक को शोएब मलिक ने बोल्ड किया। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 18 गेंद में 27 रन की तूफानी पारी खेली। कैलम फर्गुसन 16 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। नाथन कूल्टर नाइल ने भी 10 गेंद में 25 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से सोहेल तनवीर, वहाब रियाज और सईद अजमल ने भी एक-एक विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान ब्रेट ली ने 3.4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। नाथन कूल्टर नाइल ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। जेवियर डोहर्टी ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।
पाकिस्तान चैंपियंस का अगला मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस से है। यह मैच 4 जुलाई को रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का अगला मुकाबला 5 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस से है। यह मैच 5 जुलाई को शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।