34.2 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

AUS vs PAK: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच, देखें आज के मैच की डिटेल्स

नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी लेकिन इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

बारिश की वजह से मैच को सिर्फ 7-7 ओवरों का कर दिया गया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त तूफानी पारी खेली।

  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
    पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच कब खेला जाना है?
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच गुरुवार (16 नवंबर 2024) को खेला जाना है।
    पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
    पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
    पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा।
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच को OTT पर कहां लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है?
    पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत में Disney+Hotstar (डिज्नी+हॉटस्टार) ऐप और Disney+Hotstar पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles