12.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 289 रन का लक्ष्य दिया

सि़डनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 288 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 73, उस्मान ख्वाजा ने 59 जबकि शॉन मार्श ने 54 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी नाबाद 47 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त लेने की होगी। भारत इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आ रही है।
भुवनेश्वर के 100वें वनडे शिकार बने फिंच
भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे ओवर में आउट कर दिया। इस विकेट के साथ उन्होंने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के 19वें गेंदबाज हैं। वे भारत की ओर से 100 विकेट लेने वाले 13वें तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 96 वनडे लिए। वे सबसे ज्यादा मैच खेलकर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles