29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का कर दिया ऐलान, तीन नए नामों को टीम में दी जगह, भारत के खिलाफ किया है डेब्यू

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के बीच ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए तीन नए नामों को टीम में जगह दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इत्तेफाक की बात यह है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया है। बोर्ड ने जिन 23 नामों को मौका दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल लिस्ट में शामिल ऑलराउंडर शॉन एबट, एरॉन हार्डी और स्पिनर टॉस मर्फी को इस बार करार नहीं दिया है। वहीं बीते साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोन्सटास और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट में 60 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 16 विकेट लेने के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत झेलने वाले मैट कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है। कुहनेमन ने भी साल 2023 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। कुहनेमन को श्रीलंका में फरवरी में श्रृंखला में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया था। उन्होंने इस सीरीज में टूटे अंगूठे के साथ गेंदबाजी की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पांच टेस्ट में 25 विकेट लिये हैं जिसमें दो बार पारी के पांच विकेट शामिल है। उन्हें श्रीलंका दौरे के बाद गेंदबाजी एक्शन की जांच से गुजरना पड़ा और आईसीसी की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि कुहनेमन ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया और आगे भी वह इसे बरकरार रख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles