36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकटों से हराया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेजबान भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 20 ओवरों में 118 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा।

इस आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने मोएजिज हेनरिक्स (नाबाद 62) ट्रेविस हेड (नाबाद 48) के बीच 13 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद हुई तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी के दम पर हासिल कर लिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर चार विकेट लेने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ के सामने भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी विकेट खोते रहे। मेजबान टीम की तरफ केदार जाधव ने 27 हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए। इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और इसी कारण टीम 118 रनों पर ही ढेर हो गई। जेसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए। नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिए लक्ष्य को 27 बॉल शेष रहते पूरा कर दूसरा टी-20 मैच जीत लिया। पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को कम स्कोर पर रोक लिया। बाकी का काम हेनरिक्स और हेड की साझेदारी ने कर दिया। अगला मैच निर्णायक मैच होगा जो यह तय करेगा कि सीरीज किसके नाम होगी। मैच पर ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles