डरबन। मिशेल स्टॉर्क (5/34) की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर समेट दी. इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाए थे. इससे साउथ अफ्रीका पर कंगारुओं को 189 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। किंग्समीड क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे अधिक नाबाद 71 रन बनाए. अफ्रीकी टीम को पहला झटका डीन एल्गर (7) के रूप में लगा. एल्गर को 27 के कुल योग पर नाथन लियोन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. इसी स्कोर पर लियोन ने हाशिम अमला को अपना शिकार बनाया, वह कैमरून बैंक्रॉफ्ट के हाथों लपके गए. अमला अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
डिविलियर्स और एडेन मार्कराम (32) ने 28 रन ही जोड़े थे कि पैट कमिंस ने मार्कराम को कैमरून बेनक्राफ्ट के हाथों कैच करा अफ्रीका का तीसरा विकेट भी गिरा दिया. पिच के एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े डिविलियर्स का साथ देने आए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्हें स्टार्क ने विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करवाया. स्टार्क ने इसके बाद थ्यूनिस डि ब्रुइन (6) को अपना शिकार बनाया. ब्रुइन भी पेन के हाथों लपके गए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 108 के कुल स्कोर पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे।
क्विंटन डी कॉक (20) ने डिविलियर्स के साथ 42 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश पर लियोन ने पानी फेर दिया. 150 के स्कोर पर लियोन ने क्विंटन को बोल्ड कर टीम का छठा विकेट भी गिरा दिया. वर्नोन फिलैंडर (8), कैगिसो रबाडा (3) और मोर्ने मोर्केल (0) को स्टॉर्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोश हेजलवुड ने केशव महाराज (0) को बोल्ड किया. इस पारी में स्टॉर्क ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं लियोन को तीन सफलताएं (3/50) मिलीं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भी एक-एक विकेट हासिल किए।