नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव करके फैंस को चौंका दिया है। पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को डेब्यू का मौका दिया है। छह फुट सात इंच का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी हैं। उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह टीम में मौका दिया गया है। ब्यू वेबस्टर ने एज ग्रुप क्रिकेट के साथ करियर की शुरुआत की। उन्होंने साल 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। उन्होंने बीते 10 सालों में 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 5297 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.83 का रहा है जिसमें 12 शतक शामिल हैं। वहीं वह 148 विकेट भी ले चुके हैं।
उनके करियर में बड़ा बदलाव चार साल पहले आया। वेबस्टर ने कोरोना के दौरान स्पिनर से तेज गेंदबाज बनने का फैसला किया। उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाया औऱ कोरोना के बाद एक अलग खिलाड़ी बनकर सामने आए। तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने वेबस्टर की तारीफ करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज और छठे नंबर के बल्लेबाजी की भूमिका निभाते हैं जो कि शानदार हैं।
वेबस्टर ने पिछले सीजन में 58.62 की औसत से 938 रन बनाए थे। वही शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके अलावा 29.30 की औसत से 30 विकेट लिए थे। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स की बराबरी की थी जो अब तक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक ही सीजन में 900 से अधिक रन बनाए और 30 से अधिक विकेट लिए।
वेबस्टर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले ही घरेलू क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास में 5297 रन बनाए, लिस्ट ए में 1317 रन बनाए वहीं टी20 में 1700 रनों की पारी खेली। वहीं विकेट्स की बात करें तो फर्स्ट क्लास में उन्होंने 148 विकेट लिए हैं, लिस्ट ए में 44 और टी20 में 44 विकेट अपने नाम किए हैं।