32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

सीरीज बचाने के लिए सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने लाया लेग स्पिनर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने नए साल पर गुरुवार 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए लेग स्पिन करने वाले ऑलराउंडर मार्नस लाबुशांगे को टीम में शामिल किया. भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में 137 रन से शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. दूसरा टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और चौथे दोनों टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने सिडनी में अहम मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका में जन्में लाबुशांगे को टीम में जगह दी है, जिसमें मेजबान टीम को सीरीज बराबर करने के लिए जीत की जरूरत है.

कप्तान टिम पेन ने लाबुशांगे के टीम में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम सिडनी में परिस्थितियों का जायजा लेंगे. हम जो सुन रहे हैं, उसके हिसाब से यह शायद काफी स्पिन करेगी, लेकिन हम एक बार खुद इसे देख लें, तभी टेस्ट जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन के बारे में सोचना शुरू करेंगे.’ एमसीजी में हारने के बाद सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और ऑलराउंडर मिशेल मार्श के अंतिम एकादश में स्थान बरकरार रखने पर संदेह है और अब ऑस्ट्रेलिया के पास एक और विकल्प होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशांगे, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), नाथन लियोन, शॉन मार्श, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.

SEE THIS ALSO –  मेलबर्न टेस्ट: मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles