नई दिल्ली: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था। इसके बाद कंगारू टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम का कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया। अब ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है क्योंकि 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस बाहर हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने के बाद पैट कमिंस के टखने का स्कैन किया जाएगा। कमिंस अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से पहले ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाहर हो चुके हैं और अब 19 फरवरी से शूरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन के लिए वो उपलब्ध होन पाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बन गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेली ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमिंस ने अपने टखने की समस्या को मैनेज किया था जिसकी वजह से अब उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई है। बेली ने कहा कि कमिंस अगले कुछ समय तक पैटरनिटी लीव पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा काम करना बाकी है और कमिंसे के टखने में थोड़ा दर्द है इसलिए मुझे लगता है कि अगले हफ्ते या उससे पहले उनका स्कैन होगा और हमें उनके बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में कमिंस खेल पाएंगे या नहीं इसके बारे में बात करते हुए बेली ने कहा कि मैं अभी तक निश्चित नहीं हूं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन का नतीजा क्या आता है और उसका क्या नतीजा निकलकता है। कमिंस तो चोट से जूझ ही रहे हैं जबकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुज भी पिंडली की चोट की वजह से गाबा के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। हेजलवुड को भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम में जगह नहीं दी गई, लेकिन बेली ने उम्मीद जताई कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेली ने कहा कि वो इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनकी चोट को लेकर जो प्रोसेस है और जो खबरें मिल रही है वो अच्छी है। हेजलवुड को चोट की वजह से काफी समय तक बाहर रहना पड़ा ये हमारे लिए शायद मुश्किल था, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेलने के लिए तैयार होंगे। हम उम्मीद करेंगे कि टीम की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पूरी तरह से ठीक हो जाए क्योंकि वो आगे की टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।