नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में श्रीलंका को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में खेले गए सभी 9 मैचों में पटखनी देकर नया कीर्तिमान बना चुकी टीम इंडिया अब घरेलू मैदानों पर धमाल मचाएगी. सबसे पहले कोहली ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई टीम से दो-दो हाथ करेगी, फिर उसके सामने कीवी टीम होगी. इसे देखते हुए विराट कोहली ने हमेशा की तरह कमर कसनी शुरू कर दी है और उनकी नजर इन टीमों के खिलाफ भी क्लीन स्वीप करने पर है. इस बीच बीसीसीआई ने अगली दो सीरीजों का शेड्यूल घोषित कर दिया है।
यहां पहली बार होंगे टी-20
गुरुवार को घोषित किए गए शेड्यूल में टी-20 के लिए दो नए मैदानों को चुना गया है। ये मैदान हैं- गुवाहाटी और तिरुवनन्तपुरम।
कंगारुओं से 5 वनडे, 3 टी-20
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल-
वनडे
12 सितंबर : अभ्यास मैच, चेन्नई
17 सितंबर : पहला वनडे, चेन्नई, डे-नाइट- दोपहर 1.30 बजे
21 सितंबर : दूसरा वनडे, कोलकाता, डे-नाइट- दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर : तीसरा वनडे, इंदौर, डे-नाइट- दोपहर 1.30 बजे
28 सितंबर : चौथा वनडे, बेंगलुरू, डे-नाइट- दोपहर 1.30 बजे
1 अक्टूबर : पांचवां वनडे, नागपुर, डे-नाइट- दोपहर 1.30 बजे
टी-20
7 अक्टूबर : पहला टी20, रांची, शाम 7 बजे
10 अक्टूबर : दूसरा टी20, गुवाहाटी, शाम 7 बजे
13 अक्टूबर : तीसरा टी20, हैदराबाद, शाम 7 बजे
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल
कंगारू टीम के साथ सीरीज के तुरंत बाद ही कीवी टीम से सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है.
वनडे
17 अक्टूबर : पहला अभ्यास मैच, सीसीआई मुंबई
19 अक्टूबर : दूसरा अभ्यास मैच, सीसीआई मुंबई
22 अक्टूबर : पहला वनडे, मुंबई, दोपहर 1.30 बजे
25 अक्टूबर : दूसरा वनडे, पुणे, दोपहर 1.30 बजे
29 अक्टूबर : तीसरा वनडे, (यूपीसीए को मेजबानी), दोपहर 1.30 बजे
टी-20
1 नवंबर : पहला टी20, नयी दिल्ली, शाम 7 बजे
4 नवंबर : दूसरा टी20, राजकोट, शाम 7 बजे
7 नवंबर : तीसरा टी20 तिरुवनन्तपुरम, शाम 7 बजे
(नोट- मैचों के अंतिम समय में बदलाव हो सकता है)