नई दिल्ली। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में अपने अपने मुकाबले जीत लिये लेकिन सुमित नागल और प्रग्नेश गुणेश्वरन हारकर बाहर हो गए। 15वीं वरीयता प्राप्त भांबरी ने कनाडा के ब्रेडले शूनेर को 1-6, 6-3, 6-4 से हराया। अब उनका सामना स्पेन के कार्लोस टाबेरनेर से होगा। वहीं 28वीं वरीयता प्राप्त रामनाथन ने अमेरिका के ब्राडले क्लान को 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। अब वह फ्रांस के ग्लेब साखारोव से खेलेंगे। प्रग्नेश को जर्मनी के टोबियास कामके ने 1-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं नागल को इटली के अलेजांद्रो जियांनेस्सी ने 7-6, 3-6, 6-3 से हराया।