नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर फैंस और दिग्गजों के निशाने पर आए। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया की कीवी टीम से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की सीरीज गंभीर के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में गंभीर के गुस्से और सब्र की परीक्षा होगी।
गंभीर के गुस्से की परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर मैदान के बाहर से मैच कंट्रोल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘बड़ी टीम को चलाना बहुत मुश्किल है। हर कोई समय लेता है। अगर परिणाम सही होते तो सब कहते वाह गंभीर ने कमाल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंभीर के लिए काफी अहम है जहां काफी कुछ टेस्ट होगा। गंभीर बाहर बैठे होंगे और उनके गुस्से और सब्र की परीक्षा होगी।’
गौतम गंभीर रडार पर हैं
उन्होंने बात जारी रखते हुए कहा, ‘वह बाहर से सबकुछ कंट्रोल नहीं कर सके। बड़े खिलाड़ी मैदान से बाहर बैठकर परेशान होते हैं। गंभीर को यह टेस्ट पास करना होगा। इस देश में सभी के अपने विचार हैं। गंभीर अभी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। वह रडार पर हैं। अगर यह सीरीज अच्छी नहीं जाती है तो गंभीर को फिर से सबकुछ बर्दाश्त करना होगा। मैं चाहता हूं वह शांत रहे और टीम प्रदर्शन करे।’
गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद संजय मांजरेकर ने उनकी आलोचना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं।”