नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा मैच जीता। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड को मात दी। डेनियल क्रिश्चयन और नैथन रियरडॉन की तूफानी पारी ने ऑयन मॉर्गन की पारी पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 209 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ऑयन मॉर्गन की तूफानी पारी
इंग्लैंड मास्टर्स के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
अपनी टीम के लिए 32 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के जमाए। टिम एंब्रोस ने भी उनका साथ दिया और 44 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में भी सात चौके और दो छक्के लगाए। वहीं डी मैडी ने 29 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स पैटिनसन, बी मैक्गेन और स्टीफ ओ’केफी ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शुरुआत
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक शुरुआत हासिल की। उन्होंने चार ओवर में ही 51 रन बना लिए थे। शॉन मार्श के आउट होने के बाद डैनियल क्रिश्चियन ने तूफानी पारी खेली। डैनियाल ने 217.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं नेथन रियरडॉन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 83 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े।
पीटर नेविल ने भी यहां योगदान देने की कोशिश की और 18 गेंदों में 28 रन बनाए। उन्होंने भी इस पारी में तीन चौके गाए। इंग्लैंड की ओर से टिम ब्रेसनान ने पांच विकेट लिए लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सके। उनके अलावा बॉयड रैनकिन और मोंटी पनेसर ने 1-1 विकेट लिए।