मेलबर्न। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। मौजूदा विजेता फेडरर का सामना सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-56 दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग से था। इस मैच में चुंग चोटिल होकर मैच पूरा नहीं कर पाए और फेडरर को फाइनल में जाने का मौका मिला। चुंग ने रॉड लेवर एरेना पर खेले गए मैच में से जब नाम वापस लिया तब फेडरर 6-1, 5-2 से आगे थे। इस दौरान चुंग के पैर में चोट लगी और उन्होंने उपचार के लिए समय लिया। बाद में वह खेलने लायक स्थिति में नहीं थे और इसी कारण उन्होंने मैच से अपना नाम वापस ले लिया। फेडरर ने मैच के बाद कहा, “इस तरह फाइनल में पहुंचना अच्छा नहीं लगता।”
36 साल के फेडरर 1972 के बाद आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। चुंग ने सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले सर्बिया के दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक को मात दी थी। इस तरह वह किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बने थे। अपने करियर के 3०वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में फेडरर का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा। यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। सिलिक ने ब्रिटेन के केल एडमंड को 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। सिलिक ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-1 स्पेन के राफेल नडाल को भी हराया था। नडाल हालांकि चोट के कारण मुकाबला पूरा नहीं कर सके थे।